Breaking

Wednesday, 20 September 2017

why blue whale game is so famous

दोस्तों, मैं blue whale game के बारे में लिखने वाला नहीं था, लेकिन आज blue whale game इन्टरनेट पर क्रांतिकारी की तरह बढ़ रही है | इसलिए मुझे इसके ऊपर लिखना परा |

दोस्तों, जितने भी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है उनको Blue Whale Game के बारे में तो अच्छे से जानकारी होगी | लेकिन फिर भी अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको संछिप्त में बता देता हूँ | 

Blue Whale Game का परिचय :- Blue Whale Game एक ऐसा Game है जिसमे आपको प्रत्येक दिन कुछ Task करने के लिए दिया जाता है | ये Task बड़ी ही अजीब होती है, जैसे अपने हाथ में सुई चुभोना, अपने हाथ पर ब्लेड से Blue Whale बनाना, सुबह 4 बजे उठ कर डरावनी विडियो देखना इत्यादि | ऐसे आपको 50 दिन तक लगातार काम आते रहते है जिसमे पचासवें दिन आपको एक उची ईमारत से कूद कर अपनी जान देनी है |

Blue Whale क्या है ? :- Blue Whale, Whales की ऐसी प्रजाति है जो हर साल समुन्द्र के किनारे आकर अपनी जान दे देती है | इसी के नाम के आधार पर इस Game का नाम पड़ा है जिसके बारे में इन्टरनेट पर भर-भर के जानकारियां मिल रही है |

दोस्तों, इस Game को ना तो आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है और ना ही गूगल के किसी लिंक से डाउनलोड कर सकते है | हाल ही में भारतीय सरकार ने गूगल को हिदायत दी थी की आप गूगल से Blue Whale Game के सारे लिंक को हटा दीजिये | स्कूल में शिक्षको को बोला जा चूका है की अगर किसी बच्चे के हाथ में मोबाइल देखे तो तुरंत इसपर एक्शन लिया जाये | बहुत सारे स्कूल में तो इन्टरनेट सर्विस को बंद कर दिया जा चूका है, जिससे की आप स्कूल के अंदर इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे | बच्चे के माता-पिता से बोला जा चूका है की अपने बच्चे पर ध्यान रखे की कही उनके बच्चे ऐसी कोई Game तो नहीं खेल रहे है |

अगर कही भी ये Game नहीं है तो लोग इसको डाउनलोड कैसे कर रहे है ?

दोस्तों, ये Persional Invitation पर काम करता है | ये लिंक सिर्फ उसी लोग को भेजा जाता है जो सोशल साईट पर ज्यादा समय बिताते है या अपने सोशल साईट पर दुःख भरी पोस्ट डालते रहते है | क्युकी जो इस Game को चला रहे है उनको पता होता है की अगर आप अपने जिन्दगी से खुश नहीं है तो आपको अपनी जिन्दगी ख़त्म करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा |

अब मुद्दे पर आते है की जब लोगो को पता है की ये एक Sucide Game है तो लोग क्यों इसे खेल कर अपना जान देना चाहते है | क्या उनको अपने जिन्दगी से प्यार नहीं है ?

जवाब है की जब हम किसी को कुछ करने के मना करते है तभी लोग उस काम को सबसे ज्यादा करते है | जैसे ही लोगो को पता चला की ये एक Sucide Game है तो उनको विश्वास नहीं हुआ की कोई Game कैसे किसी की जान ले सकती है | और इसी कारण कुछ लोग बस जानने के लिए, कुछ लोग बस एक बार खेल कर देखते है हम तो नहीं फसेंगे, कुछ लोग प्रयोग के लिये और कुछ लोगो को अपने जीवन में कुछ करने के लिए नहीं है या वो अपनी जिन्दगी से परेशान हो गये है इसलिए वो इस Game को खेलने का मन बना लेते है |

अब जान लेते है की कैसे कोई Game एक Sucide Game बनकर किसी की जान ले सकता है ?

इस Game में एक curator होता है | curator का मतलब वह व्यक्ति जो लगातार आपसे बात करता है, आपसे सोशल मीडिया या कही और संवाद करता है | वो आपकी सोशल मीडिया के जरिये आपके बारे में सारी जानकारियां ले लेता है | जैसे आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आपके माता-पिता और दोस्तों की जानकारियां इस तरह की सारी जानकारियां इकठ्ठा कर लेता है |

इसके बाद जब कोई इस Game को पहली बार खेलता है तो उसे बड़ा मज़ा आता है, क्युकी जिन लोगो को कही से कोई सम्मान नहीं देता है, घर में उसकी कोई महत्व नहीं होती है, उनको लगता है की चलो कोई तो ऐसा है जो उसको महत्व देता है | और इसी चक्कर में लोग फसते चले जाते है |

शुरू-शुरू में जब आप इस Game को खेलना शुरू करते है तो आपको एक नंबर दिया जाता है जिसे आपको अपने हाथ पर सुई या किसी नुकीली चीज से गोदना है | और गोदने के बाद जब वो पूरा लाल हो जाये तो उसका फोटो खीच कर आपको अपने curator को भेजना होता है | इस तरह रोज नये-नये काम दिया जाता है | जैसे आपको सुबह 4 बजे उठ कर छत पर जाना है और आपको अपने curator द्वारा भेजे हुये विडियो देखना है | और उनका ऐसा System है जिसकी मदद से उनको ये भी पता चल जाता है की आप वो विडियो देख भी रहे है या नहीं | इस तरह से आप एक के बाद एक Task में उलझते चले जाते है | अक्सर कई लोग जो इस Game का शिकार हुये है वो 10-15 दिन के बाद इस Game को छोड़ना चाहते है क्युकी तब तक उनको भी पता चल जाता है की उनके साथ कुछ गलत हो रहा है |

लेकिन जैसे ही लोग इस Game को छोड़ना चाहते है तो उनको उनके curator धमकाते है की आप इस Game में आ तो सकते है लेकिन इसे छोड़ कर नहीं जा सकते है | वो कहते है की अगर आपने इस Game को छोड़ने की कोशिश की तो वो आपके परिवार को, आपके दोस्तों को नुकशान पहुचायेंगे | ये लोगो के सोशल साईट से उनके दोस्तों और परिवार के फोटो निकाल लेते है, और उनकी फोटो भेज कर आपको धमकाते है की अगर आपने इस Game को छोड़ा तो हम इन्हें मार देंगे | इस तरह Task का Level बढ़ता जाता है और 50 वें दिन आपको कहते है की सबसे उची ईमारत पर जाओ और वहा पर कुछ देर खड़े होकर उसका फोटो और विडियो बनाकर उन्हें भेजो | और फिर कहते है की वही उचाई से कूद जाओ और अपनी जान दे दो |

एक माता-पिता कैसे जाने की उनका कोई बच्चा ऐसे कोई Game के चक्कर में तो नहीं है ?

इसके लिए आपको अपने बच्चे के छोटी-छोटी हरकतों को ध्यान में रखना होगा | जैसे :-

1) क्या आपके बच्चे के हाथ में कही पर भी कुछ गोद कर नंबर लिखा है या नहीं ?

2) क्या वो अचानक जैसे Half T-Shirt पहनता था अब Full Shirts पहनने लग गया है जिससे की उसका हाथ ढाका रह सके ?

3) क्या अचानक उसके हाथ में कुछ नंबर या कोई आकृति बनी हुई दिख रही है जिसे पूछने पर वो बोल रहा है की मैं गिर गया था या मुझे चोट लग गयी थी ?

4) Game खेलने के 3-4 दिन बाद बच्चा थोड़ा गुमशुम रहने लगता है | तो कही आपका बच्चा भी पहले की उपेक्षा अब ज्यादा गुमशुम तो नहीं रहता है ?

5) उसको सुबह 4 बजे एक डरावना विडियो देखना होता है जिससे वो Pressure में रहता है | तो कही आपका बच्चा भी तो पहले की उपेक्षा अब कम बात करता है, वो चिड़चिड़ा हो गया है या वो अक्सर Pressure में रहता है ?

6) इस Game के ज्यादातर टास्क सुबह 3-4 बजे के आस-पास होती है | तो कही आपका बच्चा के भी तो नींद कम नहीं होने लगे है, या वो पहले की उपेक्षा अब बहुत जल्द उठने लग गया है ?

7) यदि बच्चा अचानक छत पर जाने लग जाये या अकेले घुमने लग जाये |

अगर ऐसी कोई बात हो रही है तो चिंता का विषय है | आपको अपने बच्चे पर ध्यान देना होगा | आप उसके स्कूल में उसके दोस्तों से बात कर सकते है | क्या वो स्कूल में भी गुमसुम रहता है, या पहले की उपेक्षा उसका Performance अब ख़राब हो रहा है | ऐसे में हो सके तो आप अपने बच्चे के फेसबुक पर दोस्त बन कर उससे बात कीजिये | अगर आपका बच्चा आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करता है तो ये गलत होगा लेकिन आप किसी लड़की का फोटो लगाकर उससे दोस्ती कर लीजिये | क्युकी यही एक रास्ता है उसे वापस लाने का |

No comments:

Post a Comment